नई दिल्ली 14 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . चारु असोपा और राजीव सेन साल 2023 में अलग हुए हैं. लेकिन अब दोनों एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. चारु और राजीव ने हाल ही में गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा एक साथ मनाई. हैरानी की बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले ही दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से तीखी टिप्पणियां की थीं, लेकिन अब दोनों जिस तरह से साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं उससे फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं.

अब ऐसा लग रहा है कि चारु असोपा और राजीव सेन के बीच रिश्ता सुधर रहा है. दोनों ने बेटी जियाना के साथ पिछले 2 महीने एक साथ बिताए, इस दौरान वे बैंकॉक भी गए. अब चारु असोपा ने एक्स हसबैंड राजीव के साथ अपनी हालिया नजदीकियों को लेकर चल रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है.

चारु असोपा ने तोड़ी चुप्पी

चारु असोपा ने स्पष्ट किया कि अब सब खुश हैं और उनके बीच कोई दिक्कत नहीं है. साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनकी हर बात को जरूरत से ज्यादा बढ़ावा ना दें. चारु ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अलग रह रहे पति राजीव सेन के साथ समय बिताने को लेकर उन्हें मिल रही नकारात्मकता पर प्रतिक्रिया दी. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे दोनों दोबारा साथ आ गए हैं या नहीं

चारु ने कहा कि हम सब खुश हैं
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहली बात मैं खुश हूं, राजीव भी खुश है, जियाना भी खुश है- सब खुश हैं. सब आपस में बात कर रहे हैं. हम वैसे ही साथ हैं जैसे हमेशा थे तो आप लोग टेंशन मत लीजिए कि मैं वापस क्यों आ गई या चली क्यों गई. ये मैसेज उन लोगों के लिए है जो हमारी हर एक चीज से परेशान हो जाते हैं.’
लोगों की सोच पर नहीं जी सकती जिंदगी

चारु असोपा ने आगे कहा, ‘हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. कुछ लोग एक चीज पसंद करते हैं, तो कुछ दूसरी. लेकिन मैं अपनी जिंदगी इस बात पर नहीं जी सकती कि लोग क्या सोचते हैं. मुझे खुद के और अपनी बेटी के बारे में सोचना है. हमें ऐसे फैसले लेने होते हैं जो हम सभी के लिए सही हों.’ इसके बाद चारु ने तंजभरे अंदाज में कहा, ‘या तो ऐसा करो कि एक लिस्ट बना दो कि मैं क्या-क्या कर सकती हूं और मुझे वो भेज दो और ये भी लिख दो कि अगर मैं वो सब कर लूं तो कोई समस्या नहीं होगी.’

साथ में ट्रैवल कर रहे चारु और राजीव

अपने रिश्ते की पुष्टि किए बिना चारु ने कहा, ‘हम सब खुश हैं. आप सब भी खुश रहिए. राजीव, जियाना और मैं पिछले दो महीने से साथ ट्रैवल कर रहे हैं. हमने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया. हम दिल्ली गए, फिर बैंकॉक, वापस दिल्ली, फिर बीकानेर चार दिन के लिए, जहां मैंने कुछ काम पूरा किया. इसके बाद हम वापस दिल्ली आए, कोलकाता में 10 दिन बिताए और बाद में मुंबई में साथ रहे. हमने खूब मजे किए, उनकी नई कार में ड्राइव पर गए. यह बहुत सुंदर था और अब हम बीकानेर में हैं. तो ये सारी निगेटिविटी कहां से आ रही है? हमारे बीच कोई समस्या नहीं है, लेकिन लगता है कि दूसरों को हर बात में परेशानी हो रही है तो प्लीज रिलैक्स करिए.’

साल 2023 में हुआ था चारु-राजीव का तलाक

बताते चलें कि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी. उन्होंने साल 2021 में अपनी पहली बेटी जियाना का स्वागत किया. लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने अलग होने की ऐलान कर दिया. अलगाव के कई महीनों बाद उनका तलाक जून 2023 में हुआ. उस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे

सारांश:
टीवी अभिनेत्री चारु असोपा ने अपने एक्स हसबैंड राजीव सेन के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी ऐसे नहीं जी सकती जिसमें रिश्तों को लेकर अफवाहों और गलतफहमियों का दबाव हो।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *