नई दिल्ली 14 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में रोमांच का लेवल हर हफ्ते बढ़ते जा रहा है. बीते वीकेंड राइटर-एक्टर जीशान कादरी को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वह बिग बॉस में एक मास्टरमाइंड की तरह उभरे थे. अब जीशान कादरी ने अपने एविक्शन को लेकर अपनी राय रखी. साथ ही अपनी को-कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ रिश्ते को भी लेकर खुलकर बात की.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में जीशान कादरी ने बताया कि भाई-बहन के रिश्ते की तरह उनका और तान्या का रिश्ता बेहद खास और प्यारा था. शो के दौरान दोनों के बीच काफी मजाक-मस्ती होती थी, लेकिन जब भी जरूरत पड़ती थी, तो हमने एक-दूसरे का साथ भी दिया.

घर के बाहर भी हमारा रिश्ता वैसा ही रहेगा

जीशान कादरी ने कहा, ‘घर के अंदर तान्या अक्सर बहुत समझदारी भरी बातें करती थीं. हालांकि, उनका बात करने का अपना एक अनोखा अंदाज था, फिर भी मैं उन्हें अच्छी तरह समझता था. बेशक, कई बार मैं चिढ़ जाता था, लेकिन वह माफी मांग लेती थीं और बात वहीं खत्म हो जाती थी. घर के बाहर भी हमारा रिश्ता वैसा ही रहेगा. जब भी वह फोन करेंगी, मैं उसी तरह जवाब दूंगा, मैं कभी भी इस रिश्ते को पब्लिक या मीडिया की राय से प्रभावित नहीं होने दूंगा. वह खुद को संभालने के लिए काफी मैच्योर हैं और मैं हमेशा उनके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा उन्होंने मेरे साथ किया था.’

मेरे लिए यह एक चौंकाने वाला पल था
जब जीशान से उनके एविक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का अंदाजा था कि इस बार मुझे सीक्रेट रूम में नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि ऐसा पहले दो बार हो चुका था और दर्शकों के लिए यह दोहराव उबाऊ हो सकता था. हालांकि, मेरे लिए यह एक चौंकाने वाला पल था. मुझे नहीं लगा था कि मैं घर से बेघर हो जाऊंगा, लेकिन मैं पहले हफ्ते से ही मानसिक रूप से तैयार था कि किसी भी दिन शो से बाहर होना पड़ सकता है. मैंने इसे गेम का हिस्सा मानते हुए स्वीकार किया.’

जीशान कादरी को मिले सबसे कम वोट

गौरतलब है कि जीशान कादरी का बिग बॉस का यह सफर ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में खत्म हुआ, जब होस्ट सलमान खान ने उनके एविक्शन की घोषणा की. उन्हें इस हफ्ते सबसे कम पब्लिक वोट मिले, जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा. उनके जाने से उनके फैंस और कई कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए.

सारांश:
Bigg Boss 19 के प्रतियोगी जीशान कादरी ने तान्या मित्तल को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि जब भी तान्या उनसे संपर्क करेंगी, वह उसी तरह प्रतिक्रिया देंगे, जिससे उनके रिश्ते और बातचीत में स्पष्टता बनी रहे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *