नई दिल्ली 14 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . एक्टिंग की दुनिया की बेबाक हसीना कंगना रनौत काफी समय से फिल्मों से ज्यादा राजनीति में एक्टिव हैं. बीते कुछ समय से वह अपने स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात कर रही हैं. इस बार तो उन्होंने अपनी तुलना शाहरुख खान से कर दी है.
कंगना के मुंह से निकला हुआ हर शब्द सुर्खियों में छा जाता है. वह जब भी कहीं कुछ कहती हैं, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं. अब उन्होंने अपने स्ट्रगल की तुलना शाहरुख खान से कर दी है. उनका कहना है क मेरा सफर शाहरुख खान से भी ज्यादा मुश्किल था, क्योंकि मैं उस गांव से आती हूं जिसके बारे में किसी ने सुना तक नहीं था.
हिमालच के गांव से निकलकर बनाई पहचान
कंगना रनौत ने हाल ही में खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में इस मुकाम तक आने के लिए उनका रास्ता बाकी सितारों जैसे शाहरुख खान से बिल्कुल अलग था और काफी ज्यादा मुश्किल भी था. एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उनका बैकग्राउंड बेहद साधारण है. बीत सप्ताह दिल्ली में एक इवेंट के दौरान कंगना ने अपने फिल्मी करियर पर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे इतनी सफलता क्यों मिली? शायद ही कोई हो जो, गांव से आया हो और इंडस्ट्री में आकर इतनी बड़े मुकाम पर पहुंचा हो. उन्होंने कि वह जिस गांव से आती हैं, एक वक्त में किसी ने उनका शायद नाम तक नहीं सुना था.
अपनी तारीफ में पढ़े कसीदे
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि , ‘हो सकता है कि लोग मेरी बात से सहमत न हो. फिर भी मैं यही कहूंगी मेरी ईमानदार ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. मैंने न कभी दूसरों के साथ और न कभी खुद के साथ बेइमानी नहीं की है. हिमाचल प्रदेश के भांबला गांव से आकर घर से भागकर मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 19 साल की उम्र में उन्हें फिल्म गैंगस्टर की. फिर राज 2 और फैशन जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. साल 2010 के दशक में उन्होंने तीन लगातार सुपरहिट महिला-केंद्रित फिल्में दीं और 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीता.
बता दें कि उन्होंने कहा कि शाहरुख खान दिल्ली के हैं. उनके पिता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कैंटीन चलाते थे और मां मजिस्ट्रेट थीं. टीवी से डेब्यू किया फौजी और सर्कस जैसे शो से उन्होंने पहचान बनाई. साल 1991 में वह मुंबई चले गए और डर, बाजीगर और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी ब्लॉकबस्टर दीं. जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.
सारांश:
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अधिक संघर्ष किया है और इस वजह से उन्होंने शाहरुख खान से खुद की तुलना की।