नई दिल्ली 06 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ऑकलैंड के इडेन पार्क में ऐसा तूफ़ान उठा कि वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों के होश उड़ गए. न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्क चैपमैन ने बल्ले से आग उगलते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 78 रन ठोक डाले और वो भी सात छक्कों की बरसात के साथ. हर ओवर में चौके-छक्कों की आतिशबाज़ी, हर गेंदबाज़ की हालत पतली चैपमैन ने मानो वेस्टइंडीज़ के बॉलिंग अटैक को नेट प्रैक्टिस बना डाला. उनका स्ट्राइक रेट 278.57 रहा, जो किसी तूफ़ान से कम नहीं इडेन पार्क में हर शॉट के साथ भीड़ खड़ी हो गई, और हर छक्के पर गूंज उठी एक ही आवाज़ चैपमैन ऑन फायर.
मार्क चैपमैन के तूफानी अर्धशतक के अलावा डेरिल मिचेल ने नाबाद 28 रन और मिचेल सैंटनर ने नाबाद 18 रन बनाए। जिसके चलते न्यूजीललैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. सबसे ज्यादा पिटाई सील्स की हुई जिन्होंने 4 ओवर में 61 रन लुटा दिए वहीं अकील ने एक ओवर में 23 रन खर्च किए.
चैपमैन ने की चौतरफा पिटाई
ऑकलैंड के इडेन पार्क में आज क्रिकेट का नज़ारा किसी टी20 ब्लॉकबस्टर से कम नहीं था. न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों पर कहर बरपाते हुए बल्ले से ऐसा तूफ़ान खड़ा कर दिया, जिसकी गूंज पूरी क्रिकेट दुनिया में सुनाई दे रही है. सिर्फ 28 गेंदों में 78 रन और वो भी 7 गगनचुंबी छक्कों और 6 चौकों के साथ चैपमैन का स्ट्राइक रेट रहा 278.57, जिसने मैदान पर मौजूद हर दर्शक को अपनी सीट से उछलने पर मजबूर कर दिया. वेस्टइंडीज़ के हर गेंदबाज़ ने कोशिश की, लेकिन चैपमैन के सामने सब बौने साबित हुए. चाहे पेसर हो या स्पिनर, हर किसी की गेंद सीमा रेखा के पार जाती रही. चैपमैन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान दो अहम साझेदारी निभाई जिसकी वजह से स्कोर दो सौ के पार जा पाया.
न्यूजीलैंड ने बजाया बैंड
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टिम रॉबिन्सन ने डेवोन कॉने के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. रॉबिन्सन ने 25 गेंदों में 39 रन बनाए. इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन ने तीसरे विकेट के लिए रचिन रविंद्र ने 48 रन और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. चैपमैन ने 278.57 की स्ट्राईकर रेट से 28 गेंदों में 78 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के जड़े. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने नाबाद 28 रन और मिचेल सैंटनर ने नाबाद 18 रन बनाए. जिसके चलते न्यूजीललैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 2 विकेट, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया. बड़े स्कोर के सामने कैरेबियाई पारी शुरुआत से लड़खड़ाती नजर आई.
सारांश:
न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज के मैच में एक बल्लेबाज ने 278.57 के असाधारण स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए और लगातार चौकों-छक्कों से ऑकलैंड के दर्शकों को हैरान कर दिया। इस पारी ने पूरी पिच पर तहलका मचा दिया और विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ा दिया। यह प्रदर्शन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा।
