कराची 17 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : आपको सरफराज अहमद याद हैं? वही पूर्व कप्तान जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बेइज्जत करके निकाला था. 2019 वर्ल्ड कप के बाद उन पर ऐसी गाज गिरी कि इस विकेटकीपर बैटर का करियर ही बर्बाद हो गया. अब सरफराज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. हैरान करने वाली बात ये है कि सरफराज ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) और अंडर-19 टीम का निदेशक नियुक्त किया है. सरफराज पिछले साल से बोर्ड से जुड़े हुए हैं और अब दोनों टीमों से संबंधित सभी कार्यों का नेतृत्व करेंगे. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा:

आप कह सकते हैं कि वह पाकिस्तान शाहीन और जूनियर टीम के निदेशक हैं और जरूरत पड़ने पर उनके साथ विदेश दौरे पर भी जाएंगे. वह दोनों टीमों के लिए कोच या सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में लिए गए किसी भी फैसले में शामिल होंगे.

सरफराज से छीनकर बाबर को सौंपी गई थी कप्तानी
सूत्र के अनुसार शाहीन और अंडर-19 टीमों के कोच, चयनकर्ता, सहयोगी स्टाफ के सदस्य अब सरफराज को रिपोर्ट करेंगे. सरफराज अहमद के क्रिकेट करियर की बात करें तो 38 साल के इस पूर्व विकेटकीपर बैटर ने पाकिस्तान के लिए 54 टेस्ट, 117 वनडे और 61 टी-20 में शिरकत की. 2021 में उन्हें आखिरी बार वनडे और टी-20 टीम में जगह मिली जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला गया टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ. 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जब सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई तो सरफराज से छीनकर कप्तानी बाबर आजम को सौंपी गई और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

भारत पर पाकिस्तान शाहीन्स (A टीम) की जीत
माज सदाकत के हरफनमौला खेल से पाकिस्तान शाहीन्स (ए टीम) ने राइजिग स्टार्स एशिया कप टी-20 के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां भारत ए को 40 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान शाहीन्स ने भारत ए को 19 ओवर में 136 रन पर आउट करने के बाद महज 13.2 ओवर में दो विकेट पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

सारांश:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक ऐसे खिलाड़ी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे कुछ समय पहले टीम से बेइज्जत कर बाहर कर दिया गया था। उस वक्त उनके प्रदर्शन और अनुशासन को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन अब PCB ने उनके अनुभव और क्षमता को देखते हुए एक अहम पद पर नियुक्ति की है। इस फैसले पर क्रिकेट जगत में मिश्रित प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *