नई दिल्ली 17 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार से टीम इंडिया की फजीहत हो गई है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम चौथी पारी में 124 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है. टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद खास तौर से टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी गौतम गंभीर पर निशाना साधा है.

सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में गंभीर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें टीम इंडिया की बॉलिंग स्ट्रेंथ पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ शमी के पेस बॉलिंग की तिकड़ी टीम इंडिया के लिए ज्यादा कारगार होगी बजाय इसके की पिच और अन्य चीजों को लेकर चर्चा हो. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि टीम इंडिया में शमी की वापसी होनी चाहिए.

शमी की टेस्ट टीम में नहीं हो रही है वापसी
बता दें कि मोहम्मद शमी की लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी नहीं हो रही है. शमी फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, चयनकर्ताओं ने उनके फिटनेस को लेकर भी सवाल उठाए हैं, लेकिन शमी ने खुद इसका खंडन करते हुए है कि अगर मैं फिट नहीं होता फिर मैं रणजी ट्ऱॉफी में कैसे खेल रहा होता है. ऐसे में क्या वजह है कि शमी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है ये बहस का मुद्दा बन गया है.

पिच को लेकर भी हुआ है भारी बवाल

बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पिच को लेकर भी खूब बवाल हुआ है. सौरव गांगुली ने पिच पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारतीय टीम ने जिस तरह के पिच की मांग की थी, उन्हें वैसी पिच दी गई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने भी माना कि पिच में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने 93 रन के स्कोर पर सिमटी उससे तो सवाल जरूर उठे हैं कि आखिर गौतम गंभीर ने इस तरह के पिच की मांग क्योंकि थी.

सारांश:
सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी का खुलकर समर्थन किया है। हाल ही में शमी को लेकर कई विवाद हुए, जिनमें गौतम गंभीर ने भी कड़ा रुख अपनाया था। लेकिन गांगुली की टिप्पणी से शमी को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि शमी टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं और उनका प्रदर्शन किसी से कम नहीं। गांगुली के इस बयान पर गंभीर की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *