नई दिल्ली 19 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : टी20 और वनडे टीम में अपनी तूफानी बैटिंग का जलवा दिखा चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए हुंकार भर ली है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज ने एक और शतक जड़ दिया है. यह उनका सीजन में दूसरा सैकड़ा है. रिंकू ने तमिलनाडु के खिलाफ सेंचुरी बनाई. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन से रिंकू ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए दावेदारी भी पेश कर दी है.

इतनी गेंदों में ठोका शतक
कोयंबटूर के श्री रामकृष्णा कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में रिंकू सिंह ने हवा में बल्ला लहराकर अपने शतक का जश्न मनाया. रिंकू का यह शतक चौथे दिन के खेल के दौरान आया. 100 रन तक पहुंचने के लिए रिंकू सिंह ने 157 गेंदें लीं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. रिंकू 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. चौथे दिन पहले सेशन का खेल जारी है. रिंकू 103 रन बनाकर नाबाद हैं.

सीजन का दूसरा सैकड़ा
रिंकू के बल्ले से निकला यह इस रणजी सीजन का दूसरा सैकड़ा है. इससे पहले रिंकू ने आंध्र के खिलाफ 165 रन जड़ दिए थे. इस पारी की खास बात यह रही कि कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट करने में कामयाब नहीं रहा. रिंकू ने 273 गेंदों का सामना करते हुए 60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. पारी में रिंकू ने 13 चौके और दो छक्के भी लगाए थे. हालांकि, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.

टेस्ट डेब्यू के लिए पेश की दावेदारी
रिंकू सिंह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं. फर्स्ट क्लास में 9वीं सेंचुरी बनाने के साथ ही रिंकू ने भारतीय टेस्ट टीम की दावेदारी भी ठोक दी. देखना यह होगा कि 28 साल के इस बल्लेबाज को कब मौका मिलता है. जाहिर है उनके प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स की भी पैनी नजर होगी. रिंकू मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. टीम इंडिया के लिए यह बल्लेबाज वनडे और टी20 टीम में धमाल मचा रहे हैं.

ऐसा है फर्स्ट क्लास करियर
बात करें रिंकू के फर्स्ट क्लास करियर की तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 51 मैचों की 73 पारियों में 3501 रन बनाए हैं. उनका औसत 57.39 का है, जबकि 70 के स्ट्राइक रेट से फर्स्ट क्लास में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. रिंकू ने 22 अर्धशतक भी बनाए हैं. नाबाद 165 रन के बेस्ट स्कोर के साथ वह 401 चौके और 41 छक्के भी लगा चुके हैं. रिंकू के यह आंकड़े दर्शाते हैं कि वह भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

सारांश:
रिंकू सिंह शानदार लय में हैं और लगातार रन बनाकर टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए मजबूत दावा कर रहे हैं। उनका हालिया शतक चर्चा में है। गौतम गंभीर और शुभमन गिल भी उनकी क्षमताओं की तारीफ कर चुके हैं। माना जा रहा है कि मौका मिलने पर रिंकू टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *