19 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो )… यानी भारतीय क्रिकेट का ब्लैक-डे. आज से ठीक दो साल पहले भारत ने अपने खेल इतिहास की सबसे कड़वी याद झेली थी. उस रात भारत सिर्फ एक मैच नहीं हारा था बल्कि करोड़ों दिल एक साथ टूटे थे. सालों की मेहनत एक पल में बर्बाद हो गई थी. जगमग रौशनी में नहाता दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा होने के बावजूद सन्नाटे से घिरा था. आज ही के दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारी थी.

शायद ही कोई क्रिकेट फैन होगा, जिसे टीवी पर रोहित शर्मा की नम आंखें नजर नहीं आईं होंगी. विराट का झुका हुआ सिर पूरे देश का सिर झुका गया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा के चेहरे की मायूसी बताने के लिए काफी थी कि इस टीम ने क्या गंवाया है. ट्रॉफी इतने करीब आकर भी हमसे दूर रह गई.

देश के हर शहर-गांव, मोहल्ले की गलियों, चौक-चौराहों से लेकर ऑफिस के केबिन और सोशल मीडिया तक हर जगह सिर्फ और सिर्फ एक भारत की हार का सन्नाटा था. हर कोई ये तय मानकर बैठा था कि लगातार 10 मैच जीतकर आ रही टीम इंडिया आसानी से ये फाइनल अपने नाम कर जाएगी और 2011 वाला करिश्मा दोहराएगी, लेकिन उस रात किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.
उस टूर्नामेंट में दुनिया ने रोहित शर्मा की प्रभावी कप्तानी देखी. लगातार 10 मैच जीतकर भारत फाइनल में आया था. 11 मैच में 765 रन के साथ विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे. जिनके 597 रन निकले. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल भी शानदार लय में थे. हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होकर बाहर होने के बाद स्क्वॉड में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने सात मैच में 24 विकेट लेकर तीन बार ‘पंजा’ खोला. मगर शायद वो शाम भारत की नहीं थी. हारकर मायूस बैठी टीम इंडिया को संबल देने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंच गए, उस रात पूरा हिंदुस्तान रोया था.

सारांश:
उस दर्दनाक रात भारतीय क्रिकेट फैंस सदमे में थे। बड़े मंच पर मिली हार के बाद रोहित शर्मा के आंसू और विराट कोहली का झुका हुआ सिर पूरे देश की भावनाओं को बयां कर रहा था। इसे भारतीय क्रिकेट के काले दिनों में से एक माना गया, जिसे कोई भी फैन भुला नहीं पाया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *