नई दिल्ली 19 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंडिया ए का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला ओमान के साथ था. इंडिया ए के लिए ओमान के साथ ये मैच करो या मरो का था. अगर टीम इस मैच में हारती तो फिर वह नॉकआउट दौर से बाहर हो जाती, लेकिन कसी हुई गेंदबाजी के बाद मिडिल ऑर्डर की दमदार बल्लेबाजी से इंडिया ए ने ओमान को 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में ही 7 विकेट से हरा दिया.

बता दें कि ग्रुप स्टेज में इंडिया ए ने तीन मैच खेले हैं. पहले मैच में उसका सामना यूएई से हुआ था, जिसमें उसने दमदार जीत हासिल की. इसके बाद इंडिया ए की टक्कर पाकिस्तान शाहीन से हुई. इस मैच में टीम इंडिया को करीबी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में उसके लिए ओमान के खिलाफ तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच एक तरह से क्वार्टर फाइनल साबित हुआ. हालांकि, इंडिया ए ने ओमान की चुनौती को आसानी से पार कर लिया और अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में आइए जानते हैं सेमीफाइनल में इंडिया ए की किस टीम से टक्कर हो सकती है.

इंडिया ए के लिए सेमीफाइनल का समीकरण
इंडिया ए की टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के ग्रुप बी में शामिल है. इस ग्रुप में इंडिया ए पॉइंट्स टेबल में 4 अंक से साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं पाकिस्तान शाहीन ने अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए और वह टेबल में टॉप पर है. ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान शाहीन का सामना सेमीफाइनल में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. वहीं इंडिया ए को ग्रुप ए की टेबल टॉपर से भिड़ना होगा.

ग्रुप ए की बात करें तो बांग्लादेश ए ने लगातार दो मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं और वह पहले स्थान पर है. उसका आखिरी ग्रुप मैच श्रीलंका ए के साथ है. ऐसे में अगर बांग्लादेश ए श्रीलंका ए को हरा देती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. ऐसे में ये साफ हो जाएगा कि इंडिया ए की सेमीफाइनल में भिड़ंत बांग्लादेश से ही होगी, क्योंकि बांग्लादेश की टीम फिर टेबल में टॉप पर रहेगी.

क्या उलटफेर से बदलेगा सेमीफाइनल का समीकरण

हालांकि, सवाल ये उठता है कि अगर बांग्लादेश हार जाती है तो फिर क्या समीकरण होगा. ऐसे में साफ है कि मामला रन रेट पर अटकेगा. दरअसल बांग्लादेश ने अपने दोनों लीग मैच को बड़े अंतर से जीता है. यही कारण है कि उसके दो मैच में 4 अंक के साथ उसका रन रेट +4.079 है. वहीं श्रीलंका की टीम 2 मैच में से एक में जीत हासिल की है और उसका रन रेट अभी +1.384 है. ऐसे में अगर श्रीलंका ए की टीम बांग्लादेश को अपने आखिरी लीग मैच में हार भी देती है तो वह बांग्लादेश के रन रेट की बराबरी नहीं कर पाएगी.

इसी वजह से लगभग ये तय हो चुका है कि इंडिया ए का सेमीफाइनल में टक्कर बांग्लादेश ए के साथ हो सकता है. वहीं अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो संभावना है कि फिर पाकिस्तान शाहीन की टीम या तो श्रीलंका या फिर अफगानिस्तान से भिड़ सकती है.

सारांश:
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया A ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सवाल है कि सेमीफाइनल में उनकी टक्कर किस टीम से होगी। पॉइंट्स टेबल और नेट रन रेट के आधार पर मुकाबले का समीकरण तय होगा। ग्रुप चरण के बाकी मैचों के नतीजे यह निर्धारित करेंगे कि इंडिया A का सामना किस टीम से पड़ेगा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *