दोहा 19 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : कसी हुई गेंदबाज के बाद मिडिल ऑर्डर की दमदार बल्लेबाजी से इंडिया ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया. करो या मरो के इस मुकाबले में जीत के साथ ही इंडिया ए ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. दोहा में खेले गए इस मैच में इंडिया ए की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के कारण ओमान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना पाई. इसके जवाब में इंडिया ए ने शुरुआती झटके बावजूद हर्ष दुबे की बेहतरीन फिफ्टी से मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद अब टीम इंडिया के तीन मैच में 4 अंक हो गए हैं.
इंडिया ए के लिए हर्ष दुबे ने की दमदार बैटिंग
ओमान के खिलाफ के प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी के रूप में दो जल्दी विकेट गंवाने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे हर्ष दुबे ने नमन धीर के साथ मिलकर दमदार बल्लेबाजी की. एक छोर पर नमन ने विकेट को संभालने का काम किया तो दूसरी तरफ हर्ष ने तेज गति से रन बटोरे. नमन के आउट होने के बाद नेहाल वढेरा से भी हर्ष को अच्छा साथ मिला और दोनों के बीच 66 रनों की पार्टनरशिप हुई. इंडिया ए के लिए हर्ष 44 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे. हर्ष ने अपनी इस पारी में 7 चौके और एक छक्का भी लगाया. हर्ष के अलावा नमन धीर ने 30 और नेहाल वढेरा ने 23 रनों की पारी खेली.
ओमान की बैटिंग रही कमजोर
इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में ओमान की बल्लेबाजी कमजोर रही. टॉस हारने के बाद ओमान की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था. टीम की शुरुआत भी अच्छी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई. ओमान के लिए वसीम अली ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वहीं इंडिया ए के लिए गेंदबाजी में गुरजपनीत और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि विजयकुमार विश्यक, नमन धीर और रमनदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए.
सारांश:
इंडिया A ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। टीम की जीत के हीरो रहे हर्ष दुबे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
