नई दिल्ली 20 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू हो रहा है. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है. पहले मुकाबले में 30 रन से शिकस्त के बाद भारत जीत के साथ दो मैचों की इस सीरीज को बराबर करने उतरेगा, लेकिन शुभमन गिल का चोटिल होना भारत के लिए सीरीज डिसाइडर से पहले बड़ी टेंशन है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वह गुवाहाटी में होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे. इन सबके बीच पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत को क्या करना होगा. चोपड़ा ने तीन चीजों पर फोकस किया है.
गौतम गंभीर के सामने ये बड़ा चैलेंज
टीम इंडिया और गौतम गंभीर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज शुभमन गिल को लेकर है. उनका गुवाहाटी में खेलना मुश्किल है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक गिल का दूसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है. उनकी जगह उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि, बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने एक बयान में कहा, ‘वह ठीक हो रहा है. मैं उससे मिला था. उनके खेलने को लेकर फैसला कल शाम (21 नवंबर) को लिया जाएगा. फिजियो और डॉक्टर फैसला लेंगे.’ अगर गिल गुवाहाटी में नहीं खेलते हैं तो नंबर-4 पर कौन बैटिंग करेगा, ये बड़ा सवाल है.
टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 काम
आकाश चोपड़ा ने गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारत की टू-डू लिस्ट बताई है. चोपड़ा ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए भारत को क्या करना होगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहला भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह पक्का करना चाहिए कि वे मैच के लिए एक स्पोर्टिंग ट्रैक चुनें और इसे ढाई या तीन दिन में खत्म करने की कोशिश न करें. चोपड़ा ने दूसरा सुझाव टीम कॉम्बिनेशन के बारे में दिया. उन्होंने कहा कि भारत को छह स्पेशलिस्ट बैटर खिलाने चाहिए. 4 स्पिनर और दो पेसर रखने का प्लान टेस्ट में काम नहीं करेगा. तीसरा उन्होंने गिल के रिप्लेसमेंट पर बात की. चोपड़ा का मानना है कि गिल नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह नंबर 4 पर ध्रुव जुरेल को प्रमोट किया जाना चाहिए.
पहला मैच आयोजित कर रहा गुवाहाटी
बता दें कि गुवाहाटी में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले कभी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. गुवाहाटी टेस्ट के समय में भी बदलाव किया गया है. BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने पहले ही कन्फर्म कर दिया कि यह टेस्ट भारत में रेड-बॉल टेस्ट के नॉर्मल टाइम से आधा घंटा पहले शुरू होगा. कोलकाता में टॉस 9 बजे, जबकि पहली गेंद 9.30 बजे फेंकी गई, लेकिन गुवाहाटी में ऐसा नहीं होगा. गुवाहाटी में टॉस सुबह 8.30 बजे होगा. पहला सेशन सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगा, जिसके बाद 20 मिनट का टी ब्रेक होगा. इसके बाद लंच दोपहर 1.20 से 2 बजे के बीच होगा और आखिरी सेशन शाम 4 बजे तक चलेगा.
सारांश:
गुवाहाटी टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को तीन अहम क्षेत्रों पर फोकस करना होगा—पहला, शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों की सटीक लाइन-लेंथ; दूसरा, टॉप ऑर्डर की स्थिर बल्लेबाज़ी; और तीसरा, स्पिनर्स का प्रभावी इस्तेमाल। गौतम गंभीर इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीतिक बदलाव और बेहतर टीम बैलेंस पर जोर दे सकते हैं।
