24 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) गुवाहाटी टेस्ट में भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अगर टीम इंडिया ये मैच हार जाती है तो सीरीज भी 0-2 से पिछड़ जाएगी और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान को करारा झटका लगेगा. मार्को यानसन की कातिलाना गेंदबाजी और अपने बैटर्स के घटिया खेल के चलते भारत तीसरे दिन सिर्फ 201 रन पर सिमट गया. स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए थे. अब उसकी लीड 314 रन हो चुकी है.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे और भारत को 201 रन पर समेटने के बाद 288 रन की बढ़त हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि भारत को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया. खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब एडेन मार्क्रम 12 और रयान रिकलेटन 13 रन पर खेल रहे थे.
भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था, लेकिन इसके बाद उसने 27 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए. ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेल कर अपने विकेट इनाम दिए. साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत तीनों गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए.
आठवें नंबर पर आए वाशिंगटन सुंदर ने 92 गेंद में 48 रन की पारी खेली. कुलदीप यादव ने 134 गेंदों में 19 रन बनाए. सुंदर और कुलदीप ने मैच की सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से यानसन ने छह विकेट लिए. उन्होंने अपने लंबे कद का अच्छा फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों को अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से निशाना बनाया. दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच 30 रन से जीता था.
सारांश:
टीम इंडिया गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच में हार के कगार पर है। अगर टीम ने कोई चमत्कार नहीं किया, तो घरेलू मैदान पर ही उन्हें पराजय का सामना करना पड़ सकता है। फैंस और एक्सपर्ट दोनों की नजरें अब इस निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं।
