नई दिल्ली 05 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. स्टीव स्मिथ और जो रूट की आंखों के सामने लाबुशेन ने यह रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि फैब-4 का कोई बल्लेबाज इस यह करिश्मा नहीं कर पाया है. ब्रिस्बेन में पिंक बॉल से जारी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच में लाबुशेन ने यह उपलब्धि हासिल की.
लाबुशेन ने बनाया महारिकॉर्ड
स्टार बैट्समैन मार्नस लाबुशेन ने आखिरकार अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 60 रन बनाने के बाद लाबुशेन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के के साथ 65 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान लाबुशेन डे-नाइट टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले लाबुशेन के नाम डे-नाइट टेस्ट मैचों में 958 रन दर्ज थे.
फैब-4 का कौन बल्लेबाज टॉप पर?
फैब-4 (विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ) में से कोई भी डे-नाइट टेस्ट में 1000 रन की उपलब्धि नाम नहीं कर पाया है. विराट कोहली तो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ही ले चुके हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के महान टेस्ट बल्लेबाज जो रूट भी डे-नाइट टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे नहीं कर पाए हैं. फैब-4 में इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में स्मिथ सबसे ऊपर हैं. उनके नाम 800 से ज्यादा रन हैं.
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1020 रन – मार्नस लाबुशेन (16 पारी)
829 रन – स्टीव स्मिथ (25 पारी)
753 रन – डेविड वार्नर (17 पारी)
752 रन – ट्रैविस हेड (16 पारी)
639 रन – जो रूट (14 पारी)
सारांश:
मार्नस लाबुशेन ने पिंक बॉल टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नया महारिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए पिंक बॉल के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। उनके आंकड़े इतने दमदार हैं कि क्रिकेट जगत के फैब-4 को भी शर्म आ जाए — लाबुशेन अब डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के असली बादशाह बनकर उभरे हैं।
