मुंबई 05 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ का हाल में टाइटल टीजर जारी हुआ. इस टीजर लॉन्च के लिए हैदराबाद में ग्लोब ट्रॉटर इवेंट रखा गया. टीजर में महेश बाबू का दमदार लुक देखने को मिला. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं, जिनका लुक पहले ही रिवील कर दिया गया था. फिल्म 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टाइटल अनाउंस किए हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है, लेकिन ‘वाराणसी’ पहले से ही जबरदस्त चर्चा में आ गई है.
यह फिल्म सिर्फ निर्देशक की बड़ी पहचान के कारण ही नहीं, बल्कि इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुखुमारन जैसे बड़े स्टार्स एक साथ नज़र आने वाले हैं. इस वजह से ही हैरानी नहीं कि रिलीज़ में एक साल से भी ज्यादा समय बाकी होने के बावजूद फिल्म को लेकर एक्साइटेड बहुत ज़बरदस्त है. बताया जा रहा है कि कई ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म इसकी डिजिटल राइट्स पाने की होड़ में लग चुके हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग मार्केट में ‘वाराणसी’ भारत की सबसे हॉट प्रॉपर्टी है. यह फ़िल्म वेस्ट में ‘आरआरआर’ की जबरदस्त सफलता, साथ ही उसके ऑस्कर जीतने के बाद आ रही है. राजामौली की पिछली फ़िल्म ‘बाहुबली 2’ ने भी विदेशों में 62 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी. इसने निर्देशक को वेस्ट में एक मान्यता प्राप्त नाम और चेहरा बना दिया है. स्वाभाविक रूप से, उनकी अगली फ़िल्म के डिजिटल राइट्स के लिए लगभग बोली लगाने की जंग शुरू हो गई है.
1000 करोड़ रुफए तक जा सकती है ‘वाराणसी’ के ओटीटी राइट्स की कमाई
पोर्ट के मुताबिक ट्रेड सोर्सेज का कहना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘वाराणसी’ के डिजिटल राइट्स के लिए बड़ी रकम चुकाने पर विचार कर रहे हैं, जो किसी भी हॉलीवुड फ़िल्म के बराबर होगी. फाइनल फिगर 1000 करोड़ रुपए तक भी जा सकता है. अगर यह डील फ़ाइनल हो जाती है, तो यह किसी इंडियन फ़िल्म के लिए डिजिटल राइट्स के जरिए से पाए जाने वाले प्री-रिलीज़ रेवेन्यू (रिलीज़-पूर्व राजस्व) का एक नया बेंचमार्क सेट करेगी. म्यूजिक, सैटेलाइट और थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को मिलाकर ‘वाराणसी’ पहले से ही अब तक की सबसे बड़ी इंडियन फ़िल्मों में से एक बनने की राह पर है.
50,000 से ज़्यादा फैन्स के बीच रिलीज हुई फिल्म ‘वाराणसी’ का टाइटल टीजर
बता दें, 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में हुए ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में 50,000 से ज़्यादा फैन्स की मौजूदगी में वाराणसी का टाइटल टीजर जारी किया गया था. पृथ्वीराज सुकुमारन का कुंभा के रूप में जबरदस्त फर्स्ट लुक और प्रियंका चोपड़ा जोनस की मंदाकिनी के रूप में दमदार झलक पहले ही सामने आ चुकी है, जिसने सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त हलचल मचा दी है और पूरे देश में उत्साह को और बढ़ा दिया है.
सारांश:
महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। इसके ओटीटी राइट्स खरीदने को लेकर कई प्लेटफॉर्म्स के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स मिलाकर ₹1000 करोड़ तक की कमाई रिलीज से पहले ही कर सकती है, जो इसे इंडस्ट्री की सबसे महंगी डील्स में से एक बना देगा।
