मेहटियाना 27 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो )– पावरकॉम विभाग के 66 केवी सब-स्टेशन मरनाइयां खुर्द के एस.डी.ओ. ने जानकारी देते हुए बताया कि सब-स्टेशन मरनाइयां खुर्द से चलने वाले टी-1 और टी-2 ट्रांसफार्मरों की जरूरी मरम्मत के कारण 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस सब-स्टेशन से चलने वाले सभी घरेलू फीडर और ए.पी. (कृषि) फीडर बंद रहेंगे। इसके चलते गांव माना, हेड़ियां, रौड़ियां, बठियां, महिमोवाल, काहरी, साहरी, अटल्लगढ़, कैम्पुर, मरुल्ली ब्राह्मणा, बसी दौलत खां, मरनाइयां खुर्द, मरनाइयां कलां, अत्तोवाल, ढक्कोवाल, ढोलणवाल, धिगानगढ़, सलेमपुर, बडियाल, फलाही, हरमोए, ताजोवाल, भटराणा, हरखोवाल, पंडोरी बीबी, हुक्करां, अहीराना कलां, अहीराना खुर्द, मोना कलां, मोना खुर्द, हेड़ियां, मुखलियाणा, राजपुर भायियां, तनुल्ली आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
एस.डी.ओ. ने आगे बताया कि यदि मौसम खराब रहा तो बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाएगी, क्योंकि खराब मौसम के दौरान मरम्मत कार्य करना संभव नहीं होता।
सारांश:
शहर के कई इलाकों में कल बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते लंबे समय तक पावरकट रहने की संभावना जताई गई है। बिजली विभाग ने लोगों से पहले से जरूरी इंतजाम करने की अपील की है।
