भगवान श्रीराम के ननिहाल, माता कौशल्या भवन हुए नतमस्तक
पटियाला , 14 अप्रैल (भारत बानी) : पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने ऐलान किया है कि भगवान श्रीराम के ननिहाल गांव घड़ाम को आस्था के केंद्र के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा। पटियाला लोकसभा हलके से प्रत्याशी घोषित होने के बाद एन.के.शर्मा आज पहली बार यहां पहुंचे और उन्होंने जीर्ण-शीर्ण हालत में कौशल्या भवन के दर्शन किए। इस अवसर पर ग्रामीणों से बातचीत के दौरान एन.के.शर्मा भावुक भी हो गए।
उन्होंने कहा कि आज वह भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेने के लिए घड़ाम आए थे। यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है। यहा गांव माता कौशाल्या का मायका है और अयोध्या के राजा दशरथ इसी गांव में बारात लेकर आए थे। बेहद अफसोस की बात है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे, उनकी पत्नी चार बार पटियाला की सांसद रह चुकी हैं लेकिन इस तीर्थ स्थल की तरफ कभी ध्यान दिया।
शर्मा ने कहा कि आज परनीत कौर भगवान श्रीराम के नाम पर वोट मांग रही हैं और उन्होंने कभी भी घड़ाम के जीर्णोद्दार के लिए प्रयास नहीं किया। इस स्थान का भी उतना ही महत्व है जितना की अयोध्या का। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से वह लोकसभा में पहुंचे तो सबसे पहले न केवल इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे बल्कि सांसद निधि से यहां का नवीनीकरण शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सरकार के कार्यकाल के दौरान लव-कुश यादगार, गुरू रविदास के स्थान खुरालगढ़ के लिए प्रोजैक्ट बनाए गए और अनदेखी का शिकार रहे महापुरूषों की यादगारों को बनाया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से यहां पर भी 400 करोड़ रुपये का प्रोजैक्ट बनाकर काम किया जाएगा।