17 अप्रैल (भारत बानी) : दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां के नाम पर फर्जी पेंशन मामले में मानसा पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह मामला मूसेवाला के पिता बलकौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें परमजीत कौर नाम की महिला के नाम पर पेंशन लगाई गई है. पुलिस जांच में पता चला कि मूसा गांव में परमजीत कौर नाम की कोई महिला नहीं है। मूसेवाला की माता का नाम चरण कौर है।