मंडियों में गेहूं न उठाए जाने पर भड़के गुरजीत सिंह औजला

20 अप्रैल (भारत बानी) : कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला ने आज किसानों के हक में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार निजी फायदे के लिए किसानों का नुकसान कर रही है।

भीगी गेहूं को देखकर भड़के औजला
गुरजीत सिंह औजला ने बीते दिन भगतां वाला स्थित दाना मंडी का दौरा की। इस दौरान उन्होंने गेहूं को छूकर देखा जो की कल हुई अचानक बारिश के कारण भीग गई थी। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद मंडी बोर्ड के अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया जिन्होंने बताया कि गेहूं की लिफ्टिंग बिल्कुल नहीं हो रही है और इसी कारण किसान भी बहुत कम गेहूं अपनी मंडी में ला रहे हैं।

नए टेंडरों की जगह पुराने बढ़ाए
गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि पंजाब सरकार ने अपने फायदे के लिए गेहूं की लिफ्टिंग के लिए नए टेंडर लगाए ही नहीं और पुराने टेंडर्स को ही रिन्यू कर दिया। गुरजीत सिंह औजला के मुताबिक टेंडर्स अगर आगे बढ़ा दिए गए हैं तो भी फसल को उठाना ठेकेदार का काम है जिसमें पूर्ण रूप से लापरवाही की जा रही है।

किसान पहले ही परेशान
गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि किसान पहले से ही धरनों पर बैठे हैं। पंजाब सरकार उनका साथ देने का झूठा छलावा कर रही है। किसान अंबाला के बॉर्डर पर भी भटक रहे हैं मंडियों में भी परेशान हो रहे हैं। इसीलिए अगर वाकई में पंजाब सरकार किसानों के साथ है तो फिर जल्द से जल्द लिफ्टिंग करवाई जाए और मंडी में भीग रही फसल को बचाया जाए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *