कांग्रेस की महिला विंग ने लॉरेंस रोड पर दुकानदारों और इलाका निवासियों से औजला की हैट्रिक के लिए मांगे वोट
अमृतसर, 27 अप्रैल (भारत बानी) : कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला की पत्नी अंदलीब कौर ने आज महिला विंग के साथ मिलकर वोट अपील की। हल्का नॉर्थ के तहत आते लॉरेंस रोड पर महिलाओं ने कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की।
नॉवेल्टी चौक से शुरू किया डोर टू डोर
अंदलीब कौर ने नॉवेलटी स्वीट्स से महिला विंग की सदस्यों के साथ शुरुआत की। उन्होंने हर दुकानदार और राहगीर से अपील की कि अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें और कांग्रेस को सपोर्ट करें।
विकास के लिए औजला को चुने
अंदलीब कौर ने मुहिम को शुरुआत करते हुए कहा कि अमृतसर और देश के विकास के लिए अब कांग्रेस का आना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग गुरजीत सिंह औजला के साथ है। उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है और यही प्यार उन्हें गुरु नगरी की सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज वो लॉरेंस रोड के हर दुकानदार से मिले हैं और उनसे कांग्रेस को वोट करने की अपील की है।इस दौरान उन्होंने दुकानदारों की मुश्किलें भी सुनीं और उन्हें हल करवाने का वादा भी किया।
हर वादा होगा पूरा
अंदलीब कौर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादों पर सरकार नही बनाना चाहती बल्कि वो हर वादे को पूरा करेंगे और देश को विकास की राह पर ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बेहद सोच समझकर मेनिफेस्टो तैयार किया है और उसके हिसाब से हर वर्ग को फायदा दिया जाएगा। किसी को भी जाति, धर्म और मजहब के नाम पर बांटा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी के लोग तीसरी बार भी गुरजीत सिंह औजला को भारी वोटों से जिताएंगे और हैट्रिक करेंगे वहीं देश में भी सकारत्मक बदलाव और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ दलजीत कौर, बलविंदर कौर, रूपिंदर कौर, सुखवंत कौर , गुरमिंदर कौर सहित अन्य कांग्रेस के समर्थक मौजूद थे।