भाजपा ने किसानों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए किया मजबूर
सात सौ किसानों की मौत की जिम्मेदार है भाजपा
पटियाला 27 अप्रैल (भारत बानी) : पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने कांग्रेस से भाजपा आकर प्रत्याशी बनी परनीत कौर को किसानों के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि वह सार्वजनिक मंच पर आकर बताएं कि कांग्रेस की सरकार में पटियाला से सांसद बनकर केंद्र में मंत्री रहते हुए इलाके के किसानों के लिए कौन सा प्रोजैक्ट लेकर आई थी।
एन.के.शर्मा आज चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत नाभा हलके के गांवों में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परनीत कौर पटियाला से चार बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडक़र सांसद बन चुकी हैं। वह केंद्र में मंत्री भी रह चुकी हैं। पटियाला लोकसभा हलके की जनता यह जानना चाहती है कि परनीत कौर आज किसान हितेषी होने का दम तो भर रही हैं लेकिन वह बताएं कांग्रेस में रहते हुए किसानों के लिए क्या किया। परनीत कौर अब जिस पार्टी भाजपा के नाम पर वोट मांग रही हैं वह किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी है।
भाजपा की नीतियों के कारण आज किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं। भाजपा के माथे पर सात सौ किसानों की मौत का कलंक है। आज भी पंजाब के हजारों किसान भाजपा के कारण शंभू बार्डर पर बैठे हुए हैं। पटियाला में उत्तरी बाईपास के निर्माण के मामले में पटियाला हलके के सैकड़ों किसानों के हितों के साथ अन्याय किया है। परनीत कौर की कार्यशैली हमेशा ही किसान विरोधी रही है। एन.के.शर्मा ने ग्रामीणों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा पंजाब तथा पंजाबियों के हितों की रक्षा की है। इस अवसर पर जत्थेदार अमृत सिंह, गुरतेज सिंह तथा सुखविंदर सिंह के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।