पठानकोट 15 मई :लोकसभा चुनाव 2024 को मुख्य रखते हुए जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर पठानकोट श्री आदित्य उप्पल के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला नोडल अधिकारी स्वीप कम जिला भूमि रक्षा अधिकारी सरदार गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय  सरकारी सीनीयर सैकंडरी स्कूल बधानी में स्वीप मुहिम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  स्कूल के प्रिंसिपल मैडम रघुबीर कौर की ओर से जिला नोडल अधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया उपरंत डॉ पवन शहरीया के नेतृत्व में टीम की ओर से चुनावी गीत पर प्रस्तुति दी गई इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ के समूह का संबोधन करते हुए जिला नोडल अधिकारी कम जिला भूमि रक्षा अधिकारी सरदार गुरप्रीत सिंह ने वोट के महत्व को समझाते हुए कहा कि हर एक वोटर अपनी वोट के महत्व को समझें और अपनी वोट का इस्तेमाल जरूर करें ताकि देश में मजबूत लोकतांत्रिक सरकार का निर्माण हो उन्होंने कहा कि वोट का पर्व देश का गर्व है और सभी को इस त्यौहार में अपना मतदान करके शामिल होना चाहिए उन्होंने मतदान को लेकर विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए हर एक का सवाल का जवाब बखूबी दिया  स्कूल के प्रिंसिपल मैडम रघुबीर कौर ने समूह जिला स्वीप टीम का धन्यवाद भी किया इस अवसर पर हेडमास्टर रविकांत, हेडमास्टर संजीव कुमार, हरसिमरनजीत सिंह,  जितेंद्र कुमार ,संदीप कुमार, नरेंनद्र कुमार, दीपक कुमार, कुलविंदर सिंह, विकास धवन, विवेक डोगरा इत्यादि उपस्थित थे 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *