17 मई 2024 : जिले के गांव चंबा खुर्द में पानी की पाइप लाइन बिछाने के समय मिट्टी के नीचे दबने से 2 चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 युवक अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी सब इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव चंबा खुर्द में 3 फुट गहरी खुदाई करते समय 4 युवक अचानक मिट्टी के नीचे दब गए। जमीन मालिक द्वारा जे.सी.बी. की मदद से चारों युवकों को मिट्टी से बाहर निकाला गया। चारों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डाक्टरों ने 2 चचेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया।

मुखत्यार सिंह निवासी रानीवलाह ने बताया कि उसका बेटा जुगराज सिंह (20) व इसका भतीजा प्रितपाल सिंह (18) पाइप बिछाने के लिए गए थे। मिट्टी की खुदाई करने के समय उसका बेटा व भतीजा मिट्टी के नीचे दब गए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *