22 मई(आईपीएल2024): IIPL 2024 में मंगलवार को पहला क्वालीफायर खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से बाजी मारी। इस सीजन में शुरुआत से अपनी छाप छोड़ने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। वह इस मैच में शुरुआत से ही पिछड़ी हुई नजर आई। टीम के एक खिलाड़ी ने SRH की मैच में वापसी करवाने की कोशिश भी की, लेकिन ये खिलाड़ी रन आउट हो गया, जिसके बाद उसकी आंखों में हार के आंसू साफ देखे गए

रन आउट होने के बाद आंखों में आए आंसू

क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने जुझारू पारी खेली। लेकिन वह हैदराबाद की पारी के 14 ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए। 14 ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन के ओवर में अब्दुल समद सिंगल लेने के लिए भागे थे। लेकिन तब तक आंद्रे रसेल ने गेंद को वापस विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया। राहुल त्रिपाठी आधी क्रीज तक ही पहुंच सके थे, जिसके चलते वह रन आउट हो गए। अपना विकेट गंवाने के बाद राहुल त्रिपाठी काफी निराश दिखे और उनकी आंखों में आंसू भी थे। 

सीढ़ियों पर बैठकर रोए राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में 35 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। वह टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ा रहे थे। लेकिन क्रीज पर अच्छी तरह से सेट होने के बाद वह आउट हो गए, जिसके चलते SRH की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं। पवेलियन लौटने के बाद राहुल त्रिपाठी ड्रेसिंग रूम के बाहर सीढ़ियों पर भावुक होकर बैठे नाराज आए। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *