24 मई(नई दिल्ली): अरबाज खान और शूरा खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को दिल खोलकर एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने पिछले साल दिसंबर महीने में शादी रचाई थी. वैसे शादी से पहले कपल ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था, लेकिन अब खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में शूरा खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान उन्होंने पति अरबाज और अपनी उम्र के बीच फासले पर एक सवाल को लेकर करारा जवाब दिया.
आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने शूरा खान से पति अरबाज खान की उम्र के बीच और हाइट को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अरबाज खान 5.10 फीट हैं, मैं 5.1 फीट हूं और उम्र सिर्फ एक नंबर है’. जानकारी के मुताबिक, अरबाज खान 56 साल के हैं जबकि उनकी पत्नी शूरा खान की उम्र 35 साल है. सेशन के दौरान शूरा खान ने बताया कि सबसे पहले अरबाज खान ने उन्हें प्रपोज किया था. शूरा ने बताया कि फर्स्ट डेट इतनी अच्छी थी उन्होंने तुरंत शादी करने का फैसला कर लिया था.