28 मई(जालंधर): मॉडल टाऊन स्थित नीयो फिटनैस जिम के बाहर हुए हंगामे में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ ड्रीम्स रेस्टोरेंट के अंदर कुछ युवकों की लड़ाई हुई थी जिसकी एक सी.सी.टी.वी. सामने आई है जिसमें युवक को चप्पलों से पीटा गया था और उस पर कुर्सियां भी मारी गई थी। इसके बाद युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दी। उन्हीं युवकों ने नीयो फिटनेस जिम के बाहर युवक से मारपीट की है। रेस्टोरेंट के अंदर गुंडागर्दी करने वाला युवक कारोबारी का भतीजा बताया जा रहा है जिसने उसी के बेटे के साथ मारपीट की है जो वीडियो में पीटता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस ड्यूटी ऑफिसर ए.एस.आई. सतपाल को दिए गए बयानों में पीड़ित विकास चोपड़ा ने कहा कि उनका बेटा जिम के बाहर किसी काम से गया था जहां उन्हें किसी व्यक्ति के मार्फत पता चला कि बेटे साथ कोई लड़ाई हुई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो जिम स्टाफ से पता चला कि उक्त युवक उसके स्कूल के ही थे जोकि पिम्स अस्पताल के सामने स्थित है। मौके पर जब पीड़ित पिता विकास चोपड़ा द्वारा पुलिस को वाक्या बताया गया तो मौके पर पुलिस द्वारा जब बेटे के फोन पर फोन किया गया तो फोन उठाया नहीं गया।