5 जून बिजनेस डेस्कः 2024 के लोकसभा चुनावों के सबसे बड़े उलटफेर और एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होने के कारण मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अमंगल रहा। आज शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली और ये बेतहाशा टूटकर बंद हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में एकतरफा बहुमत न मिलने के कारण शेयर बाजार में भारी निराशा देखने को मिली और आज भारतीय शेयर बाजार की इतिहास सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
मंगलवार को स्टॉक मार्केट में आई भारी गिरावट के बाद अलग-अलग लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। कई लोग मजे लेते हुए शेयर बाजार के धड़ाम होने पर फनी मीम्स शेयर करते नजर आए।लोगों ने शेयर मार्केट क्रैश पर कई तरह के फनी मीम्स शेयर किए हैं। लोगों ने उन निवेशकों के मजे लिए जिन्होंने एग्जिट पोल के आधार पर शेयर बाजार में पैसे लगाए थे।