होशियारपुर, 25 जनवरी: पंजाब सरकार की ओर से मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह-2024 के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी के निर्देशों पर मंगलवार बस स्टैंड होशियारपुर में ड्राइवरों की आंखो का चैकअप करने के लिए चल रहे दो दिवसीय कैंप के दूसरे दिन सिविल अस्पताल होशियारपुर से आंखों के माहिर डा. मनप्रीत कौर व डा. मंदीप कौर की टीम की ओर से 110 ड्राइवरों व आम जनता की आंखों का चैकअप किया गया व जरुरतमंदों को दवाई भी दी गई। जिन लोगों की आंखों में ज्यादा दिक्कत थी, उनको सिविल अस्पताल होशियारपुर में अपना योग्य इलाज करवाने के लिए कहा गया। इस मौके पर सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी की ओर से सिविल अस्पताल होशियारपुर से आई मैडिकल टीम का धन्यवाद करते हुए ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।