होशियारपुर, 09 फरवरी (भारत बानी) : सचिव रैडक्रास सोसायटी मंगेश सूद ने बताया कि वर्धमान ए. एंड.ई के ग्लोबल प्रेसीडेंट क्रिस्टाफर रेंडल एलट ने रैडक्रास सोसायटी कार्यालय का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उनकी ओर से वर्धमान सी.एस.आर प्रोजैक्ट के अंदर बनाए गए रैड क्रास स्कूल ऑफ वोकेशनल लर्निंग सैंटर जैसे कि कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, टाइप एंड शार्ट हैंड सैंटर, ब्यूटी एंड वेलनेस सैंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस लर्निंग सैंटर में मुहैया करवाई गई मार्डन मशीनरी व इंफरास्ट्रक्चर की सराहना की। इसके अलावा उनकी ओर से रैडक्रास की ओर से स्पैशल बच्चों के लिए चलाए गई कैंटीन के माडल व आइडिया की भी भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने भरोसा दिलाया वर्धमान ए एंड ई. ग्रुप हमेशा ही जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से शुरु किए गए प्रोजैक्टों में हमेशा अग्रणी होकर योगदान देता रहेगा। इस मौके पर कंपनी के एम.डी संजीव नरुला, डायरेक्टर तरुण चावला, नीरज एबट, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, लेखाकार सर्बजीत, स्टैनो क्लर्क गुरप्रीत कौर के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।