प्लस पोलियों मुहिम के लिए आशा वर्कर्स की ट्रेनिंग का आयोजन
28415 बच्चों के लिए ब्लॉक खुईखेड़ा में 124 बूथों सहित 248 टीमों का गठन: एसएमओ डॉ. गांधी
फाजिल्का, 19 फ़रवरी (भारत बानी) : स्वास्थ्य विभाग व सिजल सर्जन डॉ. कविता के दिशानिदेशानुसार आनुसार व सीनियर मैडीकल अफसर डा. विकास गांधी की देखरेख में 3 मार्च 2024 को 0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाने वाली पोलियों की बूँदों की मुहिम को सुचारू ढंग से चालने के लिए आज सीएचसी खुईखेड़ा में आशा वर्करों की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस मोके बीईई सुशील कुमार बेगांवाली, नर्सिंग सिस्टर टेसी सहित ब्लॉक के समूह आशा वर्कर उपस्थित थे।
इस मौके एसएमओ डॉ. गांधी ने बताया कि 3 से 5 मार्च 2024 तक ब्लॉक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते सभी 57 गांवों, ढानीयां, भट्टों, कस्बों इत्यादि में 0 से 5 साल तक के करीब 28415 बच्चों को पोलियो की बूंदे पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुहिम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक खुईखेड़ा में 124 बूथों सहित 248 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों की देखरेख के लिए कुल 26 सुपरवाईजरों को नियुक्त किया गया।उन्होंने कहा कि सभी आशा वर्कर पूरी तनदेही से कार्य करे ताकि जो ब्लॉक में कोई भी बच्चा बिना पोलियो बूंदे पीने से वंचित रहे जाए।
ब्लॉक एजूकेटर सुशील कुमार बेगांवाली ने बताया कि पहले दिन 3 मार्च को ब्लॉक के गांवों में कुल 124 बूथों पर पोलियों की बूंदे पिलाई जाएगी। जो बच्चें उस दिन रह जाएंगे उनको 4 व 5 मार्च को 248 टीमों द्वारा घर-घर जाकर डोर-टू-डोर पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी। इसके साथ मजदूरों के बच्चों के लिए मोबाइल टीम, हाई रिस्क एरिया के लिए आठ टीमें तथा टृांजिट पवांइटों के लिए 8 टीमों का भी गठन किया गया है। मुहिम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक के कुल 583 कर्मचारियों की ड्यिूटियां लगाई गई है|