नाहन, 3 मार्च (भारत बानी) : सिरमौर जिले के चांदपुरधार, शिलाई, हरिपुरधार, नोहराधार और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ढाई फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है.
आज इलाके में पोलियो अभियान भी शुरू हो गया है और खराब मौसम के बावजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीण इलाकों के हर बूथ पर पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई.
खराब मौसम के बावजूद हरिपुरधार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक टीम सिरमौर जिले के आखिरी गांव देउरी खड़ाह बूथ पर पहुंची. इस टीम ने क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। सोमवार को ये कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।
ट्रांस गिरी क्षेत्र में दो सप्ताह से अधिक समय से गहराए बिजली संकट से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शनिवार शाम से इलाके के करीब 300 गांवों में 10 घंटे से ज्यादा समय तक अंधेरा छाया रहा. आज भी दिनभर बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कई गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।