कहापंजाब सरकार हर एक आदमी की समस्या के निपटारे के लिए वचनबद्ध

लोगों के घरों के नजदीक कैंप लगाकर दी जा रही है सरकारी सेवाएं

होशियारपुर, 13 मार्च (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज होशियारपुर के गांव डल्लेवाल के कम्यूनिटी सैंटर में ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत लगाए गए कैंप का जायजा लेते हुए कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के हर एक आदमी की समस्या के निपटारे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे यह कैंप ही बताते हैं कि सरकार आम आदमी के प्रति कितनी चिंतित है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आम आदमी को ध्यान में रखते हुए ही योजनाएं तैयार कर रही है ताकि जमीनी स्तर पर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव डल्लेवाल में लगे कैंप का उन्होंने जायजा लिया, जहां लोगों में कैंपों के प्रति काफी उत्साह है और वे बढ़ चढ़ कर इन कैंपों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कैंपों में विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तैनात है और लोगों की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुनकर उनका योग्य हल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के उद्देश्य से 6 फरवरी से रोजाना यह कैंप शुरु किए गया हैं। उन्होंने कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घरों के नजदीक व एक छत के नीते पंजाब सरकार की ओर से जारी जन कल्याण स्कीमों का लाभ पहुंचाना व नागरिकों की मुश्किलों को सुनकर जल्द निपटारे को यकीनी बनाना है। उन्होंने होशियारपुर वासियों को अपील करते हुए कहा कि यह कैंप अलग-अलग स्थानों पर रोजाना लगेंगे और लोग ज्यादा से ज्यादा इन कैंपों का लाभ उठाएं। इस मौके पर अशोक पहलवान, राजन सैनी, प्रीतपाल, यज्ञदत्त, हरविंदर कुमार, ,सरपंच अजीत राम, चरनजीत, कृष्णा देवी, सुभाष चंद, रवि कुमार, दलजीत सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, परजीत सिंह, हरमेश चंद्र, राम जी दास के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।   

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *