कैबिनेट मंत्री ने गांव चक्क साधु व ठरोली में सिंचाई ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, 15 मार्च (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जिला होशियारपुर में लगातार सिंचाई टयूबवेल लगाए जा रहे हैं। वे आज गांव चक्क साधु व ठरोली में 114 लाख रुपए की लागत से लगने वाले सिंचाई ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव चक्क साधु में 58 लाख व गांव ठरोली में 56 लाख रुपए की लागत से सिंचाई ट्यूबवेल लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों गांवों में यह ट्यूबवेल शुरु होने करीब 300 एकड़ से ज्यादा रकबे की सिंचाई होगी, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए काफी आसानी रहेगी जो कि एक बड़ी सुविधा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास से पंजाब के अन्न भंडार में वृद्धि होगी व संबंधित किसानों की आर्थिक हालत पहले से ज्यादा मजबूर होगी। इस मौके पर सरपंच हरजिंदर कौर, अमरजीत सिंह बाजवा, राज कुमार, हरप्रीत सिंह जोसन, लखविंदर सिंह, हरविंदर कुमार, अमरजीत सिंह, मंजीत सिंह, संजू, ओम प्रकाश नंबरदार, निर्मल सिंह, तीर्थ राम, शमशेर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।