18 मार्च (भारत बानी) : सोना भारतीयों के लिए हमेशा से ही निवेश का एक सुरक्षित विकल्प रहा है। अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम बता दें कि देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना लाल निशान पर बना हुआ है, यह शुक्रवार के मुकाबले 278 रुपए सस्ता होकर 65,264 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी भी वायदा बाजार में शुक्रवार के मुकाबले 424 रुपए सस्ती होकर 75,226 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

70 हजार तक जा सकता है सोना

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रह सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव

घरेलू बाजार की तरह ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 0.37 फीसदी सस्ता होकर 2147.72 डॉलर प्रति औंस आ गया है। वहीं चांदी भी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 25.21 डॉलर प्रति औंस पर दिख रही हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *