चुनाव प्रक्रिया को तनदेही व लगन से मुकम्मल करने में योगदान देने की हिदायत की
होशियारपुर, 18 मार्च (भारत बानी) : होशियारपुर लोक सभा चुनाव- 2024 संबंधी जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिला स्तर पर गठित की गई अलग-अलग टीमों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सख्त हिदायत की कि सभी नोडल अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को तनदेही व लगन के साथ मुकम्मल करने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि इस अहम कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने समूह नोडल अधिकारियों से उनकी ओर से की गई तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारु ढंग से संपन्न करने के लिए होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र में जिला स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिनके अलग-अलग नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें मैनपावर मैनेजमेंट, ई.वी.एम/वी.वी पैट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटीरियल मैनेजमेंट, एम.सी.सी, खर्चा नियंत्रक, अमन व कानून व जिला सुरक्षा प्लान, बैलेट पेपरों की छपाई, मीडिया कम्यूनिकेशन, कंप्यूटराइजेशन, स्वीप, हैल्पलाइन व शिकायत निवारण व कंट्रोल रुम, एस.एम.एस मानिटरिंग, वैब कास्टिंग, आई.सी.टी एप्लीकेशनज, वोटर हैल्पलाइन, एक्साइज, रोजाना रिपोर्टिंग, चुनाव डयूटी पर लगे स्टाफ के लिए बैलेट पेपर जारी करने, सिंगल विंडो, मंजूरी सैल, माइक्रो आब्जर्बर, डिस्पैच सैंटर, स्ट्रांग रुम, काउंटिंग सैंटर, केंद्रीय अर्ध सरकारी सैनिक बलों से तालमेल, पोलिंग वेलफेयर, पी.डब्लयू,डी, ई.टी.पी.बी.एस, जिला चुनाव मैनेजमेंट प्लान, वीडियो कांफ्रेसिंग, टेलीकाम, इंटरनेट, इलेक्ट्रोल रोल, सी-विजिल, इनकम टैक्स, ड्रग कंट्रोलर व आबजरवरों संबंधी नोडल अधिकारी शामिल थे।
जिला चुनाव अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को हिदायत जारी करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव-2024 पारदर्शी, शांतिमय व बिना किसी डर-भय से करवाना यकीनी बनाएं व सभी टीमें सांझे प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन यकीनी बनाया जाए व इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न अपनाई जाए। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा, कमिश्नर नगर निगम डा. अमनदीप कौर, सहायक कमिश्नर दिव्या.पी, एस.पी मनोज ठाकुर, चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, डी.डी.एफ जोया सिद्दीकी, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार व लखबीर सिंह के अलावा समूह नोडल अधिकारी मौजूद थे।