किसी भी हालत में दुकानों का कूड़ा सैंट्रल वर्ज पर न फेंका जाए : कमिश्नर नगर निगम

होशियारपुर, 26 मार्च (भारत बानी) : कमिश्नर नगर निगम अमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के मुख्य चौंकों व सड़कों पर जमा मिट्टी व कूड़ा कर्कट को साफ करने के लिए नगर निगम होशियारपुर की ओर से एक स्पैशल टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि यह टीम रोजाना शहर के प्रमुख चौंक जैसे कि बस स्टैंड चौंक, शहीद भगत सिंह चौंक, प्रताप चौंक, सैशन चौंक, टांडा चौंक व प्रमुख सड़कों, सैंट्रल वर्ज( डिवाइडर) की सफाई व सौंदर्यीकरण करेगी ताकि शहर में दाखिल होते हुए शहर साफ सुथरा दिखाई दे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों व दुकानों का कूड़ा कर्कट अपने सफाई सेवक को (गीला व सूखा कूड़ा) अलग-अलग कर दें व इसको खुले में फेंक कर शहर के अक्स को खराब न करें व किसी भी हालत में दुकानों का कूड़ा सैंट्रल वर्ज पर न फेंका जाए।

उन्होंने बताया कि नगर निगम होशियारपुर की ओऱ से अलग-अलग समय पर स्वच्छता के प्रति विभिन्न गतिविधियां की जाती है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों को और बढ़ावा मिल जाए, यदि शहर वासी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कूड़े का सही ढंग से डिस्पोजल में सहयोग दें।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *