डिप्टी कमिश्नर की ओर से मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग सैल का किया औचक दौरा

जिला वैबकास्टिंग सैल का भी किया निरीक्षण

होशियारपुर, 2 अप्रैल (भारत बानी) :जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग सैल का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज व झूठी खबरों पर रखी जा रही निगरानी को और मजबूत करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया व ई-पेपर में कोई भी राजनीतिक विज्ञापन मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटिरंग कमेटी की पूर्व मंजूरी के बिना जारी नहीं किया जा सकता। इसी तरह प्रिंट मीडिया में मतदान वाले दिन व मतदान से एक दिन पहले कोई भी राजनीतिक विज्ञापन मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी की मंजूरी के बिना नहीं प्रकाशित हो सकता। उन्होंने कहा कि पोस्टर, पैंफलेट आदि पर प्रिंटर व पब्लिशर का नाम प्रकाशित होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर बनी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी की ओर से सोशल मीडिया पर भी तीखी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया की ओर से चुनाव के दौरान लोगों को वोट अधिकार के प्रति जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है, परंतु साथ ही उन्होंने लोगों को अपील की कि सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों की पुष्टि किए बिना उनको आगे शेयर न किया जाए ताकि झूठी खबरों के प्रसार को रोका जा सके।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जिला वैबकास्टिंग सैल का भी निरीक्षण किया व जरुरी हिदायतें जारी की। उन्होंने यह भी बताया कि जिला वासी चुनाव व चुनाव आचार संहिता संबंधी कोई भी शिकायत हैल्प लाइन नंबर 1950 पर कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन संबंधी सी-विजिल पर भी शिकायत की जा सकती है। इस मौके पर सहायक कमिश्नर दिव्या.पी, जिला लोक संपर्क कार्यालय हरदेव सिंह आसी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, सहायक लोक संपर्क कार्यालय लोकेश कुमार, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार व डा. संजीव कुमार बख्शी के अलावा मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग सैल व जिला वैबकास्टिंग सैल के कर्मचारी मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *