20 मई 2024 : लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण के मद्देनजर जहां भाजपा व आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपनी पुरी ताकत झोंक दी है, वहीं कांग्रेस भी एकाएक एक्टिव हो गई है। इसके तहत राहुल गांधी के दूत के.सी. वेणुगोपाल भी रविवार को पंजाब पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के साथ देर रात तक वन टू वन मीटिंग की है। इस दौरान पंजाब प्रधान राजा वड़िंग, नेता विपक्ष प्रताप बाजवा, इंचार्ज देवेंद्र यादव, हरीश चौधरी मौजूद थे।
मिली जानकारी के मुताबिक इन मीटिंगों में जहां उम्मीदवारों से उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान पेश आ रही दिक्कतों के साथ विरोध करने वाले नेताओं को लेकर जानकारी हासिल की गई और मौजूदा-पूर्व विधायक व हलका इंचार्जों से भी ग्राऊंड रिपोर्ट ली गई। वहीं, वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों को हाईकमान द्वारा अपने तौर पर जुटाए गए फीडबैक से भी अवगत करवाया गया कि उन्हें आने वाले दिनों के दौरान क्या कदम उठाने की जरूरत है।
राहुल-प्रियंका के साथ अन्य बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर भी हुई चर्चा
लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब में होने वाली रैलियों का शैड्यूल भाजपा द्वारा जारी कर दिया गया है जिसके मद्देनजर कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों के साथ राहुल-प्रियंका की रैलियों को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान यह मंथन भी किया गया कि कांग्रेस के किन बड़े नेताओं को किस सीट बुलाने से फायदा हो सकता है।