21 मई 2024 : लूट, चोरी की घटनाओं में विस्तार होना चिंता का विषय है। हथियारों के बल पर 6 अज्ञात व्यक्ति प्राइवेट कर्मी को अपना निशाना बनाते हुए 2 मोबाइल, पर्स, जरुरी दस्तावेज छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाना सरहाली की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए न्याय की मांग की है।

जानकारी देते हुए कोमलप्रीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी माहल ने बताया कि वह प्राइवेट सीमेंट कंपनी में बतौर कर्मी तैनात है। दोपहर करीब 12.30 बजे वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव मल्ल मोहरी से ढोटियां की तरफ जा रहा था। रास्ते में गांव शिंगारपुर नजदीक मोटरसाइकिल सवार 6 अज्ञात व्यक्तियों ने उसका घेराव कर लिया। इनके पास 2 रिवाल्वर मौजूद थे। हथियारों के बल पर अज्ञात व्यक्ति पर्स (इसमें 1,500 रुपए, ए.टी.एम. कार्ड, मोटरसाइकिल की चाबी, जरुरी दस्तावेज मौजूद थे), 2 मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस पूरी घटना की सूचना उसने थाना सरहाली की पुलिस को दर्ज करवा दी है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *