पंजाब 08 नवम्बर 2024 : जालंधर में आज कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार आज 66 केव रेडियल बिजली बशीरपुरा को बंद किया जा रहा है जिसके चलते केवी फीडर लाडोवाली 9 से 12.30 बजे तक बंद किया है। मुरम्मत के चलते यह कदम उठाया गया है।  इस दौरान मास्टर तारा सिंह नगर, लाडोवाली रोड, अर्जुन नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, अलास्का चौक, ओल्ड जवाहर नगर, बी.एड. कॉलेज आदि नजदीक इलाके प्रभावित रहेंगे। लगभग साढ़े 3 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

वहीं बता दें कि दोपहर  11 केवी  प्रताप बाग फीडर को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान दोपहर 1 से 4 बजे तक  एमटीएस नगर, बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज, सेशन कोर्ट, फगवाड़ गेट, सैदां गेट, आवां मोहल्ला, डी.सी. कॉम्प्लेक्स, खजूरा मोहल्ला, चौहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, शेखां  बाजार, चौक सूदां, टाहली मोहल्ला, कोट पक्षिया पीर, पीर बोदला आदि नजदीकी क्षेत्र प्रभावित होंगे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *