मुंबई 9 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. महाराष्ट्र में में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यह घटना एक 19 साल की लड़की के साथ हुई है. दरअसल, वह स्टेशन पर ख़ड़ी थी. उसकी लंबे बाल थे. तभी उसके पीछे से किसी टच की एहसास हुआ. हालांकि, भीड़ में उसने ध्यान नहीं दिया. फिर उसे लगा कि कोई उसका बाल खींच रहा है. जैसे ही वह पीछे मुड़ कर देखी तो एक लड़का पास से भीड़ की ओर भागता दिखा, जब लड़की ने नीचे देखा तो बाल पड़े हुए थे. देखते ही उसके हालत खराब होने लगे.

मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने कॉलेज जा रही एक लड़की के पीछे से बाल काट दिए. भीड़ की वजह से उसे बाल कटने का ज्यादा एहसास नहीं हुआ. पीड़िता ने जब पीछे मुड़कर देखा तो एक आरोपी उसके बाल काट कर भाग रहा था. लड़की ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाया और उसे हिरासत में लिया. पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय पीड़िता सोमवार 6 जनवरी को कॉलेज जा रही थी. वह दादर सेंट्रल लाइन से वेस्टर्न लाइन की ओर जाने वाले पुल पर चल रही थी. जैसे ही वह टिकट काउंटर पर पहुंची, उसे महसूस हुआ कि कोई उसके बाल खींच रहा है. जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसे एहसास हुआ कि किसी ने उसके बाल काट दिए हैं. जैसे ही उसे इसका एहसास हुआ, वह रेलवे सुरक्षा बल और आरपीएफ के पास पहुंची. उसने पुलिस को सारी घटना बता दी.

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की तो एक युवक पीछे से आकर पीड़िता के बाल काटते नजर आया. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस ने मंगलवार को फिर उसी जगह पर सीसीटीवी पर नजर रखी. पुलिस को मंगलवार सुबह वह आरोपी वही पर दिखा. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया.

आरोपी ने पीड़िता के बाल क्यों काटे? ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि ऐसी ही एक घटना अगस्त महीने में दादर रेलवे स्टेशन पर भी हुई थी. एक 42 साल की महिला के बाल काट दिए थे. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. इसलिए आरोपी पुलिस से बच गया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *