नई दिल्ली 9 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – 90 के दशक की टैलेंटेड एक्ट्रेस शीबा अग्रवाल ने करियर में सुनील दत्त, रेखा, राहुल रॉय, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स संग काम किया था. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह बला की खूबसूरत हैं. अपनी फिटनेस को लेकर भी वह चर्चा में छाई रहती हैं. सुनील दत्त की सुपरहिट फिल्म से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था.

साल 1991 में आई फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ में शीाबा ने सुनील दत्त की बेटी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने भी अहम रोल निभाया था. इसी फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस शीबा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों के अलावा वह कई सीरियल्स और कई फिल्मों में साइड रोल में भी नजर आई थीं.

सुनील दत्त ने दी थी किसी से बात न करने की सलाह
शीबा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी डेब्यू फिल्म से जुड़े किस्से शेयर किए थे. उन्होंने बताया था कि पहली फिल्म में मेथड एक्टिंग करना उन्हें सुनील दत्त ने ही सिखाया था. फिल्म में दिखाया गया था कि दहेज के लिए फिल्म में ससुराल वाले उन्हें जिंदा जला देते हैं. इसी सीन को शूट करने से पहले सुनील दत्त साहब ने उन्हें कहा था, ‘ तुम्हें किसी से बात नहीं करनी मेरे को-स्टार्स या यहां तक कि मेरे स्टाफ से भी नहीं. बसे एक कोने में बैठो और पूरे दिन रोओ. उन्होंने ऐसा ही किया था और उस दौर में ध्यान भटकाने के लिए फोन भी नहीं होते थे, तो सीन परफेक्ट हुआ था.

1992 में अमृता सिंह को दी थी कड़ी टक्कर
साल 1992 में आई हॉरर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में शीबा ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में अमृता सिंह भी अहम भूमिका में थीं. लेकिन इस फिल्म में शीबा ने उस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस अमृता सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन शीबा के काम को काफी पसंद किया गया था.

बता दें कि शीबा ने अपने करियर में ‘रावन राज’, ‘कालिया’, ‘मिस 420’, ‘मेरी प्रतिज्ञा’, ‘ज्वालामुखी’ ‘मिस्टर बॉन्ड’,’तीसरा कौन’, ‘प्यार का साया’, ‘हम हैं कमाल के’,‘सूर्यवंशी’ और ‘ये आग कब बुझेगी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. हाल ही में वह आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आईं थीं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *