पंजाब 16 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – पंजाब में बुधवार को पंजाब का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के करीब दर्ज किया गया जोकि हाड़ कंपाने वाली ठंड की तरफ इशारा कर रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के मोगा (बुध सिंह वाला) में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा जबकि फाजिल्का में 3.3 डिग्री, फिरोजपुर में 3.9 व अमृतसर में 2.8 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दोपहर के समय धूप निकलने से भले ही राहत मिल रही है लेकिन सुबह तड़कसार व शाम के समय सर्द हवाओं से सभी का हाल बेहाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने पंजाब में घनी धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में विभाग द्वारा जरूरी काम पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है। 

मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा 16 व 17 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट बताया गया है जबकि इसके बाद यैलो अलर्ट रहेगा। बता दें कि 2-3 दिनों से धूप निकलने से पंजाब के अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी दर्ज हुई है। वहीं  इससे पहले मौसम विभग ने बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिस कारण आने वाले दिनों में बारिश पड़ने की संभावना है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *