नई दिल्ली 28 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है. यह मैच अहम है क्योंकि दो लगातार जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया आज का मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारत ने कोलकाता और चेन्नई में इंग्लैंड को मात देकर 2-0 की बढ़त बनाई है. मेहमान टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी. इस मैच में अर्शदीप सिंह की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहेगी. वो पाकिस्तान के हारिस राऊफ को पीछे छोड़ सबसे तेज 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं.

भारतीय टीम की जीत में गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई है. अब तक खेले गए दो मैचों में तीन विकेट लिए हैं. अर्शदीप इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. राजकोट में उनके पास इतिहास रचने का मौका है. अर्शदीप सिंह के खाते में फिलहाल टी20 इंटरनेशनल 98 विकेट हैं. अगर अर्शदीप राजकोट में दो और विकेट लेते हैं तो वे इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इसी के साथ पाकिस्तान के हारिस रऊफ का टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. 71 मैच खेलकर उन्होंने यह कामयाबी हासिल की थी.

सबसे तेज 100 टी20 विकेट का रिकॉर्ड
दुनिया में सबसे तेज 100 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के नाम है. उन्होंने 53 मैच में 100 विकेट लेकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था. नेपाल के संदीप लामिछाने ने 54वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. अगर अर्शदीप मंगलवार को दो विकेट लेते हैं तो श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के 63वें मैच में 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अर्शदीप सिंह टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

अर्शदीप सिंह का करियर 

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 98 विकेट चटकाए हैं. दो बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया है. अर्शदीप सिंह का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है जो उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में यूएई के खिलाफ किया था. टेस्ट में अब तक उनको मौका नही मिला है जबकि 8 वनडे खेलकर 12 विकेट हासिल किए हैं.

सारांश भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं। मात्र 8 वनडे खेलने के बावजूद उनकी शानदार गेंदबाजी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों से पहले यह खबर चर्चा में है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *