नई दिल्ली 13 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : देश का सबसे बेस्ट प्रधानमंत्री कौन? यह डिबेट का विषय है. कांग्रेसी नेहरू और इंदिरा को बेस्ट मानते हैं. वहीं, भाजपाई पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी को. गाहे-बगाहे पीएम मोदी की नेहरू और इंदिरा की तुलना होती रहती है. सब अपने-अपने तरह से बेस्ट पीएम की व्याख्या करते हैं. इस बीच जनता जनार्दन ने जो राय रखी है, वह कुछ लोगों को चौंका सकती है. जी हां, लोगों ने बताया है कि भारत में अब तक के बेस्ट पीएम कौन हैं?
दरअसल, इंडिया टुडे-सी वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. नाम है मूड ऑफ द नेशन. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन? जनता ने जो जवाब दिया है वह भाजपा के फेवर में है. जी हां, अधिकतर जनता का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही अब तक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी के पक्ष में 50 फीसदी से अधिक लोग हैं.
कौन सबसे बेस्ट पीएम
पोल के मुताबिक, 50.7 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के सबसे बेस्ट प्रधानमंत्री हैं. वहीं, इंदिरा बेस्ट प्रधानमंत्री हैं, ऐसा केवल 10.3 फीसदी लोगों का ही मानना है. मनमोहन सिंह के पक्ष में 13.6 लोगों ने अपनी राय रखी है. वहीं, 5.2 फीसदी लोगों का मानना है कि पंडित नेहरू अब तक के सबसे बेस्ट पीएम थे. अटल बिहारी वाजपेयी को 11.8 फीसदी लोगों ने अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री माना है.
आज चुनाव हुए तो किसे कितनी सीटें
वहीं, मूड ऑफ द नेशन के पोल में लोकसभा चुनाव को लेकर भी सवाल किया गया था. पूछा गया था कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी. इस पर अधिकांश जनता का कहना है कि फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी. अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को 343 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन 188 सीटों पर सिमट सकता है. अन्य के खाते में 13 सीटें जाएंगी. यहां बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव से एनडीए की सीटों में इजाफा और इंडिया गठबंधन को नुकसान होता दिख रहा है.
कैसे हुआ सर्वे
दरअसल, यह पोल 2 जनवरी से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. इसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के करीब 1 लाख 25 हजार 123 लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे में नए इंटरव्यू के साथ-साथ लंबी अवधि के ट्रैकिंग डेटा को भी शामिल किया गया है.
सारांश: एक नए सर्वे में भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री को लेकर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। पीएम मोदी, पंडित नेहरू और मनमोहन सिंह में किसे जनता ने चुना नंबर 1? जानिए पूरी रिपोर्ट।