20 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – कनाडा ने चीन में चार कनाडाई नागरिकों को फांसी देने की कड़ी निंदा की है. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ये फांसी मानवता के बुनियादी अधिकारों के खिलाफ है. कनाडा ने चीन से अपील की थी कि वह इन लोगों को माफ़ कर दे, लेकिन चीन ने उनकी अपील नहीं मानी. कनाडा ने कहा कि वह हर तरह की फांसी का विरोध करता है. कनाडा पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा है. उधर, चीन ने फांसी द‍िए जाने का बचाव करते हुए कहा कि ये लोग ड्रग्स के मामले में दोषी थे. इस घटना से कनाड चीन रिश्तों में तनाव चरम पर है. लेकिन इसके पीछे कोई खेल तो नहीं?

चीन ने कहा कि ड्रग्स के मामले में उसकी नीति बहुत सख्त है. चीन ने यह भी कहा कि इन लोगों को कानून के मुताबिक सज़ा दी गई है. चीन ने कनाडा से कहा कि वह उसके कानून और न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करे और बेबुनियाद बयानबाजी बंद करे. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, यह सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है कि वे मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के खिलाफ लड़ें. कनाडा को कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए तथा चीन की न्यायिक संप्रभुता में दखल देना बंद करना चाहिए.

चारों के पास थी दोहरी नागर‍िकता
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा, चारों कनाडाई नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता थी. कनाडा ऐसे ही मामलों का सामना कर रहे अपने दूसरे नागरिकों के लिए नरमी की मांग करेगा. हालांकि, एक्‍सपर्ट इसके पीछे खेल की ओर इशारा कर रहे हैं. चीन अक्‍सर अपनी बात मनवाने के ल‍िए ऐसे हथकंडे अपनाता रहता है. उन्‍हें लगता है क‍ि 2018 की तरह वाला खेल न हो. 2018 से ही कनाडा-चीन संबंधों में तनाव है. तब ट्रंप प्रशासन के अनुरोध पर चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेग वानझोउ को वैंकूवर में हिरासत में लिया गया था. बदले में चीन ने तुरंत 2 कनाडाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया था. फ‍िर दोनों बातचीत की टेबल पर आए और बाद में मेग और दोनों कनाडाई नागरिकों को 2021 में रिहा कर दिया गया.

टैर‍िफ का भी खेल
इस महीने की शुरुआत में चीन ने 2.6 अरब डॉलर से अधिक के कनाडाई कृषि और खाद्य उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की थी. यह कदम ओटावा द्वारा पिछले साल चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों और स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर लगाए गए शुल्क के जवाब में उठाया गया था. ओटावा में चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा कि कनाडा गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहा है. दूतावास ने यह पुष्टि नहीं की कि क्या फांसी दी गई थी, लेकिन कहा, चीन ने हमेशा नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए कड़ी सजा दी है और नशीली दवाओं की समस्या के प्रति जीरो टॉलरेंस का रवैया रखता है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *