तरनतारन 21 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: भारत-पाकिस्तान सीमा से 2 विदेशी पिस्तौल और 4 मैगजीन बरामद होने की खबर मिली है, जिसके बाद थाना खेमकरण की पुलिस में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस बारे जानकारी देते डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से इलाके को सील कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह विदेशी पिस्तौल किस तस्कर से मंगवाई गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल खेमकरण थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि बार्डर पर पाकिस्तान द्वारा हथियारों की तस्करी लगातार जारी है। आए दिन सुरक्षा बलों द्वारा कई तरह के हथियार व नशे की खेप बरामद की गई है। इसी तरह आज भी पुलिस ने 2 विदेशी पिस्तौल सहित 3 मैगजीन बरामद कर कर बड़ी सफलता हासिल की है।

सारांश: पुलिस ने इलाके को घेरकर सख्त सुरक्षा के बीच जांच शुरू की।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *