नई दिल्ली 28 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . किसी भी देश में आतंकी हमला होने पर अक्सर पूरी दुनिया साथ आती है और उसे रोकने के लिए मिलकर काम करती है. उसकी आलोचना करती है. लेकिन पाकिस्तान हमेशा दूसरे छोर पर खड़ा मिलता है. पाकिस्तान की सरकार ही नहीं, उसके क्रिकेटर भी अक्सर आतंकियों का समर्थन करते दिखते हैं. शाहिद अफरीदी भी इनमें शामिल हैं. अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर बेहद शर्मनाक और उकसाने वाला बयान दिया है. पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा है कि भारत अपने लोगों को जानबूझकर मरवाता है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने इस हमले की निंदा करने की बजाय भारत को उकसाने वाला बयान दिया है. उनका एक वीडियो वायरल है. अफरीदी इस वीडियो में कहते हैं, ‘एक घंटे तक दशहतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे और 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया. और जब आए तो 10 मिनट के भीतर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया. मेरा कहना ये है कि खुद ही ब्लंडर करते हैं. खुद ही लोगों को मरवा देते हैं और फिर उनके वीडियो दिखाते हैं कि वो तो जिंदा है. इस तरह से न करें.’

शाहिद अफरीदी आगे कहते हैं, ‘देखिए कोई भी मुल्क दशहतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता. पाकिस्तान हमेशा अमन की बात करता है. हमारा दीन अमन का पैगाम देता है. हम भारत से हमेशा अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करते रहे हैं. हमें वहां से धमकियां मिलती रही हैं.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भारत दौरे की बात भी करते हैं. वे कहते हैं, ‘हमें तो पता ही नहीं होता था कि कब जाना है. एक बार मैं कप्तान था तो मुझे पता ही नहीं था कि हमारी फ्लाइट कब की है. मुझे लगता है कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी हमेशा अच्छी रहती है. आपकी कबड्डी टीम आ जाती है यहां. क्रिकेट नहीं खेलते आपस में. बंद करना है तो पूरी तरीके से बंद करो या अगर चलना है तो पूरी तरीके से चलो.

सारांश:
पाहलगाम आतंकी हमले के बाद, शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर गंभीर आरोप लगाए, claiming कि वे खुद ही लोगों को मरवाते हैं और फिर अपने खिलाफ आरोप लगाते हैं। यह बयान विवादों को जन्म दे रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *