02 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – पंजाब में गुरुवार रात से माैसम बदल गया है। बठिंडा में बीती रात तेज बारिश और आंधी के कारण आर्य समाज चौक पर एक बिल्डिंग गिर गई, हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस बिल्डिंग का अदालत में केस चल रहा था, जिस कारण इस बिल्डिंग की मरम्मत नहीं करवाई गई थी।
सूबे के तापमान में वीरवार को 0.2 डिग्री की कमी दर्ज की गई। इससे अमृतसर, लुधियाना व पटियाला का पारा सामान्य के नीचे बना हुआ है। 41.2 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग ने आने वाले छह दिनों में पंजाब में कईं जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व बारिश पड़ने की भविष्यवाणी की है। इससे तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है। इससे फिलहाल आने वाले दिनों में गरमी से राहत रहेगी। हालांकि पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 4.1 डिग्री ऊपर बना है। सबसे कम 22.2 डिग्री का न्यूनतम पारा रूपनगर का दर्ज किया गया।
सारांश: आने वाले पांच दिनों में पंजाब में कईं जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व बारिश पड़ने की संभावना है। इससे तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है।