नई दिल्ली 12 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. 9वें दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी. दूसरी तरफ, मोहनलाल की फिल्म ‘थुडरम’ अभी तक भारत में सेंचुरी नहीं लगा पाई है, जबकि फिल्म की रिलीज को दो हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्में अब तक देशभर में कितने करोड़ रुपये का बिजेनस कर चुकी हैं.

अजय देवगन की ‘रेड 2’ में रितेश देशमुख ने विलेन का रोल निभाया है. पहले दिन से ही फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. रेड 2 को 19.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. पहले हफ्ते फिल्म ने 95.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 9वें दिन रेड 2 मूवी ने 5 करोड़, 10वें दिन 8.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 11वें दिन फिल्म की कमाई में 65 फीसदी उछाल देखने को मिला.

11वें दिन ‘रेड 2’ ने की बंपर कमाई

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ फिल्म ने दूसरे रविवार को डबल डिजिट में 11.75 करोड़ रुपये कमाई की.  वैसे ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म अब तक देशभर में 120.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन 148.20 करोड़ रुपये हो चुका है.

भारत में 100 करोड़ नहीं कमा पाई ‘थुडारम’

अब बात करते हैं सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम’ की. इसकी रिलीज को 16 दिन हो चुके हैं. मूवी ने इंडिया में पहले हफ्ते 51.4 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते 35.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 15वें दिन 3 करोड़ और 16वें दिन 5 करोड़ की कमाई की. इस तरह थुडारम फिल्म का देशभर में टोटल कलेक्शन 98.75 करोड़ रुपये हो चुका है. भारत में फिल्म अभी 100 करोड़ क्लब से सिर्फ एक कदम दूर है. दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 205.08 करोड़ रुपये हो चुका है.

मोहनलाल ने निभाया टैक्सी ड्राइवर का रोल

‘थुडारम’ फिल्म में मोहनलाल एक टैक्सी-ड्राइवर का रोल निभाया है और फिल्म की दमदार कहानी ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन तरुण मूर्ति ने किया है, जो ‘सऊदी वेलक्का’ (2022) और ‘ऑपरेशन जावा’ (2021) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. तरुण मूर्ति ने इस फिल्म की कहानी केआर सुनील के साथ मिलकर लिखी है. वहीं, अजय देवगन की ‘रेड 2’ का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया है. इसमें वाणी कपूर, अमित सियाल, रजत कपूर, गोविंद नामदेव, सौरभ शुक्ला और यशपाल शर्मा जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं.

सारांश:
फिल्म ‘रेड 2’ ने अपने 11वें दिन शानदार कमाई की, जबकि मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम’ भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ‘थुडारम’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *