नई दिल्ली 11 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . इंग्लैंड ने अपने घर में वेस्टइंडीज का वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी सफाया कर दिया. हैरी ब्रुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने अंतिम टी20 मैच में मेहमान वेस्टइंडीज को 37 रन से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इससे पहले इंग्लैंड ने वनडे सीरीज भी इसी अंतर से जीती थी. साउथैम्प्टन में खेले गए आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर टूट पड़े. मेजबान इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद वेस्टइंडीज की ओर से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक शतक की जरूरत थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका.और मेहमान विंडीज 8 विकेट पर 211 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड की ओर से रखे गए 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (ENG vs WI T20) की शुरुआत बेहद खराब रही.उसने 119 रन के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर ईविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स 9-9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शिमरोन हेटमायेर ने प्रचंड रूख अख्तियार किया. उन्होंने 8 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था. 325 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले हेटमायेर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं ठहर सके.

शेरफेन रदरफोड ने 1 रन बनाए वहीं कप्तान शाई होप 27 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. होप ने 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. रोमारियो शेफर्ड को आदिल रााशिद ने खाता भी नहीं खोलने दिया. एक छोर पर रोवमैन पॉवेल खड़े रहे. उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 79 रन की पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. जेसन होल्डर 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

इससे पहले, जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने इंग्लैंड को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. स्मिथ 26 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. जोस बटलर ने 10 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली वहीं डकेट ने 46 गेंदों पर 84 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

कप्तान हैरी ब्रुक 22 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं जैकब बेथेल 16 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसेन, गुडाकेश मोती और रदरफोर्ड ने एक एक विकेट लिया.

सारांश:
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में 37 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का क्लीनस्वीप कर शानदार प्रदर्शन किया। मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने दमदार खेल दिखाया। यह सीरीज टीम के आगामी टूर्नामेंट्स के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *